11 मई 2025 - 18:15
ज़ायोनी नागरिकों का नारा "इस्राईल का दुश्मन हमास नहीं नेतन्याहू है"

"इस्राईल का असली दुश्मन हमास नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं, जो इस्राईल को एक यहूदी और लोकतांत्रिक देश के रूप में बर्बाद कर रहे हैं

इस्राईल मे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच मक़बूज़ा फिलिस्तीन मे रहने वाले ज़ायोनी नागरिकों ने नेतन्याहू को इस्राईल का दुश्मन बताते हुए कहा कि वह अपने राजनैतिक हितों को साधने और अदालत की कार्रवाई से बचने के लिए युद्ध की आग भड़काए हुए है। 

तल अवीव में हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर नेतन्याहूके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने सरकार से गज़्ज़ा में चल रही जंग को खत्म करने और गज़्ज़ा में फंसे ज़ायोनी बंधकों को तुरंत रिहा कराने की मांग की है। ज़ायोनी प्रशासन का दावा है कि वह मिलिट्री दबाव बना कर बंधकों की रिहाई कराएगा। 

होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम नाम के संगठन ने होस्टेजेस स्क्वायर  में अपना प्रदर्शन किया,  वहीं ज़ायोनी नागरिकों की एक बड़ी संख्या और बंधकों के परिवारों ने ज़ायोनी सेना के हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया। इन प्रोटेस्ट के अलावा, हबीमा स्क्वायर पर भी सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा,"इस्राईल का असली दुश्मन हमास नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं, जो इस्राईल को एक यहूदी और लोकतांत्रिक देश के रूप में बर्बाद कर रहे हैं। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बंधकों के परिजनों का कहना है कि नेतन्याहू जंग अपने निजी और राजनीतिक फायदे के लिए खींच रहे हैं और सीजफायर के लिए किसी भी समझौते को तैयार नहीं हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha